नई दिल्ली, अगस्त 17 -- एनडीए ने सीपी राधाकृष्ण को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल की गद्दी संभाल रहे सीपी राधाकृष्णन राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी है। कॉलेज के दिनों में टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके राधाकृष्णन सियासत के मैदान में भी सूरमा का कद रखते हैं। महाराष्ट्र से पहले वह झारखंड के राज्यपाल का पद भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा साल 2004 से 2007 तक राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। तमिलनाडु में जन्मनए उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपूरन पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ। उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री हासिल की है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक के रूप...