मधुबनी, जून 12 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी टेबल टेनिस संघ (एमडीटीटीए) के तत्वावधान में चल रहे 15 दिनों के समर कैंप का असर खिलाड़ियों पर दिख रहा है। जिला सचिव संतोष झा ने बताया कि सभी खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठा रहे हैं। एक सप्ताह के प्रशिक्षण के समापन के बाद जिला चैंपियन वैष्णवी आर्या, मंदीप ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर हमारे लिए काफी लाभदायक है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कोच दोनों सत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। कृष्णा, मानसी ने बताया कि इन दिनों हमारा स्कूल बंद है। इसलिए हम प्रशिक्षण पर अधिक समय दे रहे हैं। सुनम, आयुष, सृष्टि, शौर्य ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान कोच टेबल टेनिस के सभी नियमों का सख्त पालन कर रहे हैं। आयुष ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर वास्तव में मेरे लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। एमडीटीटीए की अध...