आगरा, जुलाई 5 -- लखनऊ में चल रही द्वितीय यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में शनिवार को आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से प्रतिद्वंदियों को हराकर मजबूती से अपने आयुवर्ग में विजेता बनने की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए। जिला टेबल-टेनिस संघ की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया शनिवार को सब जूनियर अंडर-15 बालक वर्ग में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में आगरा के केशव खंडेलवाल ने गाजियाबाद के विक्रम दुबे को 11-5, 11-7, 11-8 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सबजूनियर अंडर-15 बालिका क्वार्टर फाइनल में आगरा की अंकिशा मिश्रा ने प्रयागराज की शालिनी देवी को 11-8, 11-7, 11-3 से और पहल गुप्ता ने गाजियाबाद की अक्षिता को 11-7, 11-5, 11-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। होप्स अंडर-11 बालिका वर्ग...