मधेपुरा, अगस्त 12 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू मधेपुरा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस पुरुष एवं महिला 2025-26 प्रतियोगिता में पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा महिला वर्ग में विजेता और पुरुष वर्ग में उपविजेता रहा। महिला वर्ग के फाइनल में वैष्णवी वर्मा विजेता और पुरुष वर्ग में आशीष कुमार उपविजेता रहे। प्रशिक्षक पीटीआई भानु कुमार के नेतृत्व में सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ी आशीष और वैष्णवी को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. पवन कुमार ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में खेल का समुचित वातावरण उपलब्ध कराकर छात्र-छात्राओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए हम विश्वविद्यालय के सहयोग की प्रशंसा करते हैं। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सफल दोनों खिलाड़ियों को महाविद्यालय के...