बरेली, अक्टूबर 10 -- बरेली। चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि आईएसए अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव डॉ. दीपेंद्र कामथान, आईएसए सचिव डॉ. अंकित बग्गा, पूर्व अध्यक्ष पारूष अरोरा, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी का विद्यालय के डायरेक्टर राजेश चिक्कर, विन्नी चिक्कर, विशेष चिक्कर, अनुष्का दीक्षित चिक्कर ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में छात्रा बालिका वर्ग में ओवरऑल चिक्कर इंटरनेशनल तो छात्र वर्ग में व्यास वर्ल्ड स्कूल विजेता रहे। अतिथियों ने विजेता, उपविजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। यहां प्रधानाचार्य डॉ. भावना रुस्तगी, आईएसए के सदस्य अजीत भटनागर, मुख्य रेफरी अमित सक्सेना आदि रहे। यह...