गाज़ियाबाद, अगस्त 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को सब जूनियर वर्ग का टेबल टेनिस का जिला स्तरीय ट्रायल हुआ।जिसमें दो का चयन मंडल ट्रायल के लिए हुआ है। जिला खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि सब जूनियर वर्ग की टेबल टेनिस की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 17 से 19 अगस्त तक प्रयागराज में खेली जानी है। इसके लिए मंडल टीम का चुना जाना है। सोमवार को महामाया स्टेडियम में टेबल टेनिस में जूनियर वर्ग का बालक वर्ग का ट्रायल हुआ। जिसमें नैतिक और अर्णव का चयन मंडल ट्रायल के लिए किया गया।अब दोनों 13 को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडल ट्रायल में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...