गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। 14वीं गढ़वा जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप और अंतर स्कूल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन वन विभाग के सामुदायिक भवन में किया गया। सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण में विजेता प्रतिभागी के बीच मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्यालय डीएसपी यशोधरा ने कहा कि गढ़वा में टेबल टेनिस का खेल होना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। संघ के लोगों ने कड़ी मेहनत करते हुए जिले से 18 नेशनल खिलाड़ी राज्य को दिए हैं। यहां के खिलाड़ी और संघ के लोगों ने जिले का सम्मान राज्य स्तर पर बढ़ाने का काम किया है। कामना करती हैं कि गढ़वा के खिलाड़ी राज्य ही नहीं देश का प्रतिनिधित्व करें। जिले के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि वह खुद ही बैडमिंटन की खिलाड़ी हैं। ...