सुल्तानपुर, अगस्त 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता। माध्यमिक क्रीड़ा की मंडलीय प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन और टेबल टेनिस के खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिले में आयोजित टेबल टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पीएमश्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह के द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। विद्यालय की खेल प्रभारी सुमन यादव की अगुवाई में 40 सदस्यीय टीम रवाना हुई। क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने बताया की मंडल प्रतियोगिता मकबरा स्टेडियम अयोध्या में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर खेल प्रवक्ता राजेश कन्नौजिया, व्यायाम शिक्षक सुरेश यादव, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी, मुनेंद्र मिश्रा , सूर्यवंश नापित परमात्मा शंकर अवस्थी आरिफ़ नियाज़ मोहम्मद सईद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...