आरा, दिसम्बर 6 -- -पुरुष वर्ग में उपविजेता बना आरा का जगजीवन कॉलेज -महिला वर्ग में जगजीवन कॉलेज ने मेजबान एमएम महिला कॉलेज को हरा कप जीता आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया। पुरुष वर्ग में एचडी जैन कॉलेज आरा और जगजीवन कॉलेज आरा के बीच फाइनल मैच हुआ। महिला वर्ग में मेजबान एमएम महिला कॉलेज और जगजीवन कॉलेज आरा के बीच मैच खेला गया। दोनों मैच काफी रोमांचक रहा। महिला वर्ग के फाइनल में जगजीवन कॉलेज की टीम 2-1 से एमएम महिला कॉलेज को पराजित कर विजेता बनी, जबकि पुरुष वर्ग के फाइनल में एचडी जैन कॉलेज 2-0 से जगजीवन कॉलेज को हराकर विजेता बनी। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया। पुरस्कार...