आरा, दिसम्बर 5 -- - आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, फुटाब अध्यक्ष डॉ केबी सिन्हा, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ राजू मोची और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेंद्र प्रताप पालित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद खेल की शुरुआत कुलपति प्रो चतुर्वेदी ने टेबल टेनिस खेलकर की। पुरुष और महिला वर्ग की इस प्रतियोगिता में विवि के कुल आठ कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। इसमें चार पुरुष और चार महिला टीमें शामिल रहीं। पहले दिन पुरुष वर्ग में एचडी जैन कॉलेज आरा ने पीएमजे कॉलेज आरा को 3-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे ...