प्रयागराज, अगस्त 20 -- प्रदेशस्तरीय सब जूनियर टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल ने टीम स्पर्धा और अंशिका गुप्ता ने व्यक्तिगत स्पर्धा में दोहरी सफलता अर्जित की। अमिताभ बच्चन क्रीड़ा संकुल (मेयोहाल) में आयोजित प्रतियोगिता में प्रयागराज ने बालक एवं बालिका, दोनों वर्ग के फाइनल में आगरा मंडल को 3-2 के समान अंतर से पराजित किया। बालकों के एकल फाइनल में प्रयागराज के प्रत्यक्ष पटेल ने देव त्रिपाठी (वाराणसी) पर 11-09, 11-07, 11-07 और युगल में शारिफ खान/आदित्य (आगरा) ने प्रत्यक्ष पटेल/विशाल पटेल (प्रयागराज) पर 11-07, 02-11, 11-08, 09-11, 11-07 से विजय पाई। बालिका वर्ग के एकल फाइनल में अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने अपनी ही साथी खिलाड़ी शालिनी देवी (प्रयागराज) को 11-05, 10-12, 11-07, 11-05 और युगल में शालिनी देवी/अंशिका गुप्ता (प्रयागराज) ने पहल...