नई दिल्ली, फरवरी 26 -- शार्क टैंक इंडिया के जज यानी शार्क्स को हम शो में अक्सर बिजनेस आइडियाज पर बहस करते हुए देखते हैं। लेकिन कैमरे के पीछे ये सभी एक गहरी दोस्ती शेयर करते हैं। हाल ही में अनुपम मित्तल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अमन गुप्ता, नमिता थापर और विनीता सिंह के साथ उनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली। मंगलवार को अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह नमिता, विनीता और अमन के साथ स्टूडियो में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं। लेकिन यह कोई आम एंट्री नहीं थी,चारों 'कल हो ना हो' के फेमस सॉन्ग 'माही वे' की धुन पर झूमते हुए नजर आए। दिलचस्प बात यह रही कि अमन गुप्ता ने अपने ब्रांड बोट का एक स्पीकर कंधे पर रखकर माहौल तैयार किया। वीडियो में सभी जज सोफे पर मस्तीभरे डांस मूव्स दिखाते नजर आए, जबकि अनुपम मित्तल टेबल पर चढ़...