देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामलीला मैदान विद्युत केंद्र पर 10 बा ट्रांसफार्मर में सुरक्षात्मक कार्य होने के चलते दो दिनों से उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है। एक तरफ जहां रविवार को लगभग सात घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही वहीं सोमवार को भी मेंटिनेन्स कार्य होने से उपभक्ताओं को दिक्कत हुई। वहीं सुरक्षात्मक कार्य होने से उपभक्ताओं को गर्मी में सहूलियत होगी। गर्मी को देखते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 केवी रामलीला मैदान उपकेंद्र पर बिजली घर पर 33केवी उपकेंद्र पर टेन एमबीए के ट्रांसफार्मर पर पैनल ब्रेकर आदि लगाने का कार्य होने के चलते रविवार को जहां सुबह 9 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद से निकलने वाले हनुमान मंदिर ,टाऊन ,रेलवे ,विकासभवन,भुजौली, सूरज टॉकीज फीडर का शट डाउ...