नई दिल्ली, जुलाई 22 -- टेन्डर पाम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपनी नई नेफ्रोलॉजी, ट्रांसप्लांट और डायलिसिस टीम की एक वर्ष की उत्कृष्ट सेवाओं का उत्सव मनाया। यह वर्ष किडनी की देखभाल में परिवर्तनकारी प्रगति और उपलब्धियों से भरा रहा है। हॉस्पिटल के उन्नत नेफ्रोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट प्रोग्राम ने बीते साल में क्लीनिकल परिणामों, तकनीकी विकास और मरीज-केंद्रित सेवा में शानदार प्रगति की है। इस विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं... -- डॉ. (कर्नल) अरुण कुमार (डायरेक्टर - नेफ्रोलॉजी व रीनल ट्रांसप्लांट) -- डॉ. शहज़ाद आलम (चीफ कंसल्टेंट व डायरेक्टर) -- डॉ. फिरोज मोहम्मद खान (एसोसिएट डायरेक्टर - यूरोलॉजी व ट्रांसप्लांट सर्जन) -- डॉ. नेहल अग्रवाल (कंसल्टेंट) इनकी देखरेख में यह विभाग उत्तर प्रदेश में किडनी देखभाल के लिए एक मान्यता प्राप्त उत्कृष्टता केंद्र ब...