जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नव वर्ष पर कमाई करने के उद्देश्य से शराब का अवैध धंधा करने वाले सक्रिय हैं और देसी - विदेशी शराब को छुपाकर उसकी होम डिलीवरी कर रहे हैं। लेकिन इसके खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इस अभियान के तहत ही शुक्रवार को नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर जहानाबाद रेलवे स्टेशन से सटे पश्चिम टेनी बिगहा के एक स्थान पर छापेमारी की जिसमें झाड़ी में छुपाकर रखी हुई 102 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। पुलिस को आते देख धंधेबाज फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है। यह सूचना संग्रह कर रही है कि किसके द्वारा झाड़ी में छुपा कर शराब रखी गई थी। उत्पाद अधिनियम के तहत नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। धंधेबाज की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...