गाज़ियाबाद, अक्टूबर 11 -- गाजियाबाद, संवाददाता। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में शनिवार को जिला टेनिस चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। जिला टेनिस संघ की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 और सीनियर वर्ग के मुकाबले कराए गए। संघ के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अंडर-10 बालिका वर्ग में रिशिता सोलंकी और बालक वर्ग में माधव शर्मा विजेता बने। अंडर-12 बालिका वर्ग में समृद्धि बघेल और बालक वर्ग में प्रयांश त्यागी विजेता रहे। अंडर-14 बालिका वर्ग में ओमिशा वर्मा और बालक वर्ग में दर्श अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 बालिका वर्ग में अहाना खन्ना और बालक वर्ग में आर्यन राजदान प्रथम रहे। अंडर-18 बालिका वर्ग में ओमिशा वर्मा और बालक वर्ग में उत्कर्ष विजेता बने। बॉयज डबल्स वर्ग में आर्यन राजद...