बरेली, जनवरी 24 -- भारतीय जूनियर टेनिस में बरेली के भाविक गर्ग ने तेजी से अपनी पहचान बनाई हैं। हालिया ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) रैंकिंग में भाविक ने अंडर-14 वर्ग में देशभर में 45वां स्थान हासिल किया है। वहीं उत्तर प्रदेश में वे पांचवें स्थान पर हैं। कुछ ही महीनों में 700 से अधिक रैंक से टॉप 50 में पहुंचना उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है। शहर के मेगा ड्रीम होम्स कॉलोनी निवासी डॉ. रजत गर्ग व डॉ. रिंकू गर्ग के बेटे भाविक गर्ग अंडर-16 वर्ग में भी देश के शीर्ष 150 खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं। सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और दो एआईटीए अंडर-14 डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, दो अहम टूर्नामेंटों में वे उपविजेता रहे हैं। 27 अगस्त 2012 को जन्मे भाविक की खेल शैली में आक्रामकता और धैर्य का अच...