हल्द्वानी, जून 4 -- कालाढूंगी। आइटा मैंस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पांचवें दिन बुधवार को कोर्ट-1 पर क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। जिसके सिंगल्स इवेंट में दिल्ली के रियान शर्मा ने दिल्ली के ही सार्थक को हराया। तमिलनाडु के रंजीत वीएम ने दिल्ली के हर्षित यादव को पराजित किया। डबल्स इवेंट में यूपी के चंद्रिल सूद व लक्षित सूद ने बिहार के अभिषेक सिंह व यूपी के हनु वर्मा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट-2 पर डबल्स ईवेंट मैच में उड़ीसा के सुभ्रनिल बर्मन व अमृत्युंजय मोहंती ने उत्तराखंड के सुमित गोदियाल व दिल्ली के दीपक कुमार को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट-3 पर सिंगल्स इवेंट में उड़ीसा के अमृत्युंजय मोहंती ने यूपी के प्रनव मिश्रा को और राजस्थान के आयुश शर्मा ने हरियाणा के प्रशांत प्रओचा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिला टेनि...