बेगुसराय, अक्टूबर 13 -- बीहट। नवभारत क्लब बीहट के बैनर तले एक दिवसीय सद्भावना टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में बरौनी ने बीहट को पांच रनों से पराजित किया। क्लब ने अपने समय के मशहूर क्रिकेटर बीहट के सुनील कुमार गावस्कर के सम्मान में इस मैच का आयोजन महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया था। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बरौनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नमन के 82 रनों की बदौलत 198 रन बनाया। बीहट की ओर से गौरव व रौशन ने दो-दो विकेट लिये। जवाब में रूपक के 90 रन बनाने के बावजूद बीहट की टीम पांच रनों से बरौनी के हाथों पराजित हो गई। मैच में अंपायरिंग मंगल व दीपक कर रहे थे। स्कोरर सचिन थे। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप प्रदान किया। मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, सि...