बुलंदशहर, नवम्बर 16 -- नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र की आवासीय कॉलोनी अणुविहार के एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल खेलकूद मैदान पर इंटर क्रू टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ केंद्र निदेशक संजय कावरे ने पहली गेंद खेल कर किया गया। कहा कि खेलों से शरीर और मस्तिष्क मजबूत होता है। उद्घाटन मैच में वरिष्ठ प्रचालन अभियंता इलेवन (एसओई) ने प्रचालन अधीक्षक इलेवन (ओएस) को हराया। एसओई इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 114 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओएस इलेवन की पारी मात्र 99 रनों पर आउट हो गई। शानदार 32 रन बनाकर सचिन सचान मेन ऑफ द मैच रहे। टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें ए क्रू, बी क्रू, सी क्रू, डी क्रू और सामान्य पारी प्रचालन भाग ले रहीं हैं। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस...