अयोध्या, नवम्बर 5 -- अयोध्या संवाददाता। जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ, जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या के मैदान में अस्मिता महिला टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का हुआ भव्य आयोजन हुआ। लीग मैच में जिले की आठ महिला क्रिकेट टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी टीमों में पूल ए टीम में जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति, एचसीजे, बापू बालिका इंटर कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम और पूल बी से ढाभासेमर, पानी संस्थान, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। क्वालीफायर पूल ए में जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति और स्पोर्ट्स स्टेडियम ने और पूल बी में पानी संस्थान और टेनिस बॉल क्रिकेट की टीम ने क्वालीफाई किया। सेमी फाइनल में जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति को पानी संस्थान ने ...