गुरुग्राम, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें उसने राधिका के पिता दीपक यादव को मुख्य आरोपी बनाया है। इस मामले में करीब तीन महीने की जांच के बाद सेक्टर 56 पुलिस ने बुधवार को जिला अदालत में 400 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस बारे में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने लगभग 35 गवाहों से पूछताछ की। चार्जशीट में हत्या की वजह बताते हुए पुलिस ने दावा किया कि लोगों के तानों से तंग आकर कथित रूप से अपनी इज्जत बचाने के लिए आरोपी ने अपनी बेटी राधिका की हत्या कर दी। चार्जशीट से जुड़ी जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि दीपक नहीं चाहता था कि राधिका बाहर जाकर कोचिंग ले, इसी वजह से वह बार-बार ...