महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर विकास विभाग के सचिव-नोडल अधिकारी अनुज कुमार झा ने धनेवा-धनेई स्थित स्टेडियम में हो रहे निर्माण कायों का जायजा लिया। टेनिस कोर्ट के निर्माण पर उन्होंने असंतोष जताया। मानक के अनुरूप टर्फ को तैयार करने का निर्देश दिया। सचिव ने मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण करते समय कार्यदायी संस्था सिडको के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार हों। इसको हर हाल में सुनिश्चित करें। उन्होंने नवनिर्मित शौचालय तक जाने वाले रास्ते को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया। सचिव ने स्टेडियम में बने इंटरलॉकिंग रोड पर स्वयं चलकर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बनाए गए बास्केटबाल कोर्ट पर बास्केट पिलर एवं बैडमिंटन कोर्ट पर नेट लगाने का निर्देश ...