धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में भारतीय टेनिस फेडरेशन ने गत दिनों रांची में आयोजित तकनीकी सेमिनार में देश के 20 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेशन कोर्स में उत्तीर्ण घोषित कर अधिकृत टेनिस निर्णायक के रूप में प्रमाणित किया, जिसमें धनबाद के असीत सहाय शामिल हैं। धनबाद के लिए यह पहला अवसर है, जबकि टेनिस में किसी ने यह उपलब्धि हासिल की है। झारखंड टेनिस संघ की मेजबानी में रांची जिमखाना क्लब में 26 और 27 जुलाई को दो दिवसीय कार्यक्रम किया गया। 50 से अधिक ग्रैंड स्लेम सहित अन्य प्रतिष्ठित टेनिस प्रतियोगिताओं में अंपायरिंग का अनुभव रखने वाले भारत के वरिष्ठ अंपायर अभिषेक मुख़र्जी द्वारा संचालित सेमिनार के अंत में असीत सहाय को झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह व महासचिव विकाश हिरानी ने प्रमाण-पत्र द...