कानपुर, दिसम्बर 28 -- चकेरी। जाजमऊ में एक टेनरी संचालक ने घर में बैठकर सीसीटीवी कैमरे से जुड़े मोबाइल पर टेनरी में घुसे चोर को देखा। पीड़ित संचालक अपने भाई के साथ टेनरी पहुंचा और आरोपित को पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपित ने टेनरी से कुछ दिन पहले हुए चमड़े चोरी की घटना को भी स्वीकार किया। इसके बाद आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोरी के माल के साथ आरोपित के साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जाजमऊ के एमरॉल्ड गुलिस्तान फेज वन निवासी अरशद के अनुसार, उनकी प्लेटिनम इंटरनेशनल नाम से टेनरी संजय नगर में स्थित है। पी़ड़ित ने बताया कि रविवार को तड़के चार बजे उनकी आंख खुली तो उन्होंने अपने मोबाइल से टेनरी में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। इसमें एक युवक टेनरी की दीवार फांदकर अंदर घूमते दिखा। इस पर अरशद अपने भाई...