कानपुर, मई 5 -- कैंट में शराब को लेकर पत्नी से विवाद के बाद फैक्ट्री कर्मी ने शुक्लागंज नए पुल से गंगा में छलांग लगा दी। वह गंगा ने न गिरकर नाव में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गईं। पिता की मौत की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शुक्लागंज कके इंद्रा नगर निवासी 60 वर्षीय रमेश कल्लूपुरवा स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। परिवार में पत्नी सुशीला, तीन बेटे दीपक, विशाल व विक्रांत उर्फ बॉबी और एक बेटी कविता हैं। दीपक ने बताया कि वह पिता के साथ उसी फैक्ट्री में काम करता है। शनिवार रात पिता घर आए। नशे में पिता को धुत देख मां ने ऐतराज जताया और शराब पीने से मना किया। इसी को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रमेश बिना खाना खाए घर से चला गया। शुक्लागंज नए पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पानी में न गिरकर...