देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के क्लब फुट क्लीनिक में नौनिहालों के जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैरों का इलाज किया जा रहा है। हर शुक्रवार को पांच बच्चों के पैरों की सफल सर्जरी और 15 बच्चों के पैरों का प्लास्टर (कास्टिंग)आर्थोपेडिक सर्जन टीम डॉ. अमरेन्द्र मद्धेशिया और डॉ. राहुल त्रिपाठी ने किया। आरबीएसके टीम और सीएचसी से मासूमों को चिह्नित कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। यहां काउंसलिंग के बाद इलाज शुरू किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास मित्तल ने बताया कि दो वर्ष से छोटे बच्चे जो क्लब फुट (टेढ़े मेढ़े पंजे) से पीड़ित हैं, उनका मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क इलाज किया जाता है। क्लब फुट का सही समय पर इलाज नहीं कराए जाने पर दिव्यांगता का रूप ले लेता है। उन्होंने...