गाजीपुर, जनवरी 15 -- गाजीपुर। नगर के प्रमुख टेढ़ी बाजार क्षेत्र की सड़कों की हालत बदहाल हो चुकी है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और टूटी सतह के कारण वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दोपहिया वाहन सवारों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण बाजार में आने-जाने वाले ग्राहकों की संख्या भी प्रभावित हो रही है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से शीघ्र सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है, ताकि यातायात सुचारु हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...