आगरा, जून 27 -- बरसात के दौरान टेढ़ी बगिया हाथरस रोड पर होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ मिलकर नाला सफाई अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत क्षेत्र में भूमिगत नाले की गहन सफाई कराई जा रही है। जगह-जगह चोक हुए नाले की स्लैब को मशीनों की सहायता से उठवाकर अंदर जमा सिल्ट और कचरे को बाहर निकालकर तुरंत निस्तारण केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। सफाई के बाद नाले को फिर से स्लैब से ढंकवाया जा रहा है, ताकि बरसात के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जरूरी थी। कई स्थानों पर बरसात में पानी भरने से यातायात और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं, टेढ़ी बगिया से कालिंदी विहार की ओर जाने वाले पक्के नाले के पांच स्थानों पर धंस जाने से जलनिक...