किशनगंज, जून 18 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत महमुदी चौक (झाला) के निकट गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम के नेतृत्व में चलाई गई विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि नेपाल की ओर से आ रही एक काली रंग की टीवीएस मोटरसाइकिल को जब रोका गया और तलाशी ली गई, तो बाइक की बैग से रेशम लीची ब्रांड की 150 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद फिरोज आलम (उम्र 29 वर्ष, पिता असारू, ग्राम डोरिया, थाना सिजुआ, जिला मोरंग, नेपाल) एवं मोहम्मद सरफराज (पिता अलीमुद्दीन, ग्राम कुतुबगंज, थाना सिकटी, जिला अररिया) को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने जब्त की गई शराब और मोटरसाइकिल को...