किशनगंज, मई 9 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित आदिवासी टोला देवरी खास में रेतुआ नदी का तेज कटाव अब गांव को निगलने को आतुर है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कभी भी बड़ी आपदा घट सकती है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि अब तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कटावरोधी कार्य की स्वीकृति मिलने के बावजूद संवेदक की लापरवाही के चलते अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे गांव के लोग भय और तनाव में जीवन बिता रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक और संबंधित अधिकारियों की उदासीनता से आदिवासियों के गांव पर संकट गहराता जा रहा है। गांव के लोगों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब कटावरोधी कार्य शुरू कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि दो दिन...