किशनगंज, जुलाई 10 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय चौक पर इंडिया गठबन्धन के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर राजद, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय चौक पर टायर जलाकर घंटों जाम लगाए रखा। इस दौरान एंबुलेंस एवं दवा आपूर्तियों को बहाल रखा गया। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नफीस हैदर, पूर्व जिला परिषद शौकत अली, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समशी , सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष वकील आजाद,कामरान आलम,रागीब आलम, नौबहार नाजीर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम भी पूरे दल बल के साथ जायजा...