किशनगंज, अगस्त 4 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित रहमतपुर देवरी खास मार्ग पर बारिश के कारण डायवर्सन कट गया है। डायवर्सन कटाव होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क कई दिनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में है। इसी सड़क पर एक छोटी सी पूल के कटने के बाद डायवर्सन बनाया गया था। कई बार इस सड़क के निर्माण के लिए अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई गयी लेकिन आजतक इस क्षतिग्रस्त सड़क और पुल के निर्माण के बारे में किसी ने नहीं सोचा। आज नतीजा यह है कि दो दिनों की बारिश में ही यह डायवर्सन कट गया और आवागमन बाधित हो गया है। कटाव ग्रस्त डायवर्सन का निरीक्षण करने गए अंचल कर्मचारी सतीश कुमार ने बताया कि बारिश ज्यादा होने के कारण पानी का बह...