किशनगंज, अगस्त 4 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता ।टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शनिवार से रुक रुक कर हो रही बारिश से प्रमुख नदियां कनकई एवं रतवा के जलस्तर में वृद्धि होने से कटाव का खतरा बढ़ गया है। कई जगहों पर जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कटाव की भी संभावना बढ़ती जा रही है। कुछ दिनों पहले हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद सबसे अंतिम में भोरहा पंचायत स्थित पुराना टेढ़ागाछ में कटावरोधी कार्य के लिए केवल बास बल्ली एवं बोरियां कुछ कुछ जगहों पर दी गई थी लेकिन रतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण अब ग्रामीणों को फिर से कटाव का खतरा सताने लगा है। स्थानीय निवासी भीष्म कुमार ने बताया कि काफी गुहार लगाने के बाद हमारे गांव में कटावरोधी कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है। वहीं सुहिया, देवरी खास आदि जगहों पर भी कटाव को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं...