किशनगंज, मई 9 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आधार नामांकन एवं संशोधन कार्य के लिए आधार केंद्र को पुन: सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। अब प्रखंड क्षेत्र के किसी भी निवासी को आधार कार्ड से संबंधित सेवाओं के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार, सभी नागरिकों को समय पर आधार पंजीकरण एवं सुधार की सुविधा प्रदान करने के लिए आरटीपीएस कार्यालय में यह व्यवस्था की गई है। अब नागरिक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस केंद्र पर पहुंचकर आधार नामांकन, बायोमेट्रिक अपडेट, मोबाइल नंबर लिंकिंग एवं अन्य संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी और सरकारी योजन...