किशनगंज, मई 13 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार से अस्पताल की व्यवस्थाओं व कार्यप्रणाली का फीडबैक लिया गया।निरीक्षण के मुख्य बिंदुओं में वैक्सीन का समुचित रख-रखाव और गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण क्षेत्र का अनुश्रवण शामिल रहा। डॉ. देवेंद्र कुमार ने टीकाकरण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान कोल्ड चेन की स्थिति, वैक्सीन की उपलब्धता एवं इसके वितरण की प्रक्रिया को देखा गया। साथ ही टीकाकरण रजिस्टर,लाभार्थियों की सूची, और नियमित स्वास्थ्य सेवाओं के अभिलेखों की भी जांच की गई। डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि गर्भवती महिला...