किशनगंज, मई 13 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में रविवार देर शाम पूर्णिया परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) प्रमोद कुमार मंडल ने पुलिस अधिकारियों और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह उच्चस्तरीय बैठक इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित फतेहपुर सीमा चौकी (बीओपी) में आयोजित की गई। जिसमें सीमा की मौजूदा स्थिति, गतिविधियों और सुरक्षा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक कई घंटे तक चली और इसमें सीमा पार होने वाली हलचलों से लेकर स्थानीय सुरक्षा उपायों तक हर पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। डीआइजी श्री मंडल ने सभी अधिकारियों से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुम...