किशनगंज, अक्टूबर 13 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत के वार्ड संख्या-07 स्थित नव प्राथमिक विद्यालय दामूटोला तक पहुंचने के लिए अब भी ग्रामीणों को पगडंडी का सहारा लेना पड़ रहा है। यह विद्यालय मुख्य सड़क से दक्षिण दिशा में लगभग 1200 मीटर दूर खेतों के बीच स्थित है । स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल बारिश नहीं हुई है, वरना स्थिति और भी भयावह हो जाती। विद्यालय हर वर्ष बारिश के महीने में चारों ओर से पानी से घिर जाता है और टापू जैसा प्रतीत होता है, जिससे स्कूली बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इससे न केवल नियमित उपस्थिति प्रभावित होती है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है।स्थानीय अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अभिभावक मोहम्मद तालीम, अली हुसैन,हफीज आलम, तैयब आलम, साहिद आलम...