किशनगंज, अक्टूबर 5 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित सबसे सबसे प्रमुख बाजार फुलबरिया बाजार विगत 10 वर्षों से भी अधिक समय से बदहाली का शिकार है। हल्की बारिश में जलजमाव की बदतर स्थिति से जूझ रहे लोगों ने इस बार समस्या का निदान नहीं होने पर वोट बहिष्कार की धमकी दी है। मिली जानकारी अनुसार बारिश होते ही सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से तालाब की शक्ल ले लेता है। शनिवार को हुई हल्की बारिश से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले फुलबरिया में प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से लोग पहुंचकर बाजार में सड़क, नाला एवं ओपन मार्केट के लिए धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विधानसभा सहित अन्य चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए जल्द ही ज...