मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। नगर के टेढ़वा मोहल्ले के लोगों को अब गंदगी से नहीं जूझना पड़ेगा। नगरपालिका ने मोहल्ले में सफाई कराने के साथ ही नालियों में जमा मलबा भी फेंकवा दिया। अब नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो नहीं करेगा। तालाब के आसपास से कूड़ा हटवाकर चूने का छिड़काव कराया गया। खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवा दिया गया है। अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने शुक्रवार को बताया कि जल्द ही आरसीसी की भी मरम्मत करा दी जाएगी। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले मिर्जापुर' के मंच पर टेढ़वा मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। 'हिन्दुस्तान' ने उनकी समस्याओं के संबंध में रिपोर्ट 20 नवंबर के अंक में 'बिगड़ी है तकदीर वर्ना सड़क-तालाब की बदल जाती तस्वीर' शीर्षक से प्रकाशित की थी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी. लाल ने उसी दिन 28 दिसं...