किशनगंज, मई 6 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में लोगों का पलायन एक गंभीर मुद्दा है। लोग हर वर्ष काफी संख्या में रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाने को मजबूर हैं। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोग जीविकोपार्जन के लिए खेती मजदूरी पर निर्भर रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि क्षेत्र में रोजगार की कमी है। किशनगंज जिले में सबसे अधिक आर्थिक पिछड़ा इलाका टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र है। रोजगार की तलाश में जिले में सबसे अधिक पलायन इसी क्षेत्र से होता है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण लोग कुछ पैसों के लिए दूसरे राज्यों में काम की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं। क्षेत्र में एक भी छोटा-मोटा उद्योग कारखाना की कमी है। एक टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के लोग कनकई और रतवा नदी से होने वाली तबाही से परेश...