बस्ती, अक्टूबर 4 -- बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि टेट की अनिवार्यता के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर सरकार गंभीर है और इसका प्रभावी समाधान शीघ्र सामने आएगा। वह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बस्ती आए थे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने आनंद नगर कटरा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सांसद के समक्ष शिक्षकों की समस्याओं को रखा। उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि केंद्र सरकार नियमों में संशोधन करा दे तो समस्या का स्वतः समाधान हो जाएगा। सांसद ने कहा कि वह स्वयं इस दिशा में गंभीर हैं और संबंधित मंत्रियों तक शिक्षकों का संदेश पहुंचाएंगे। जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने विस्तार से जगदंबिका पाल को टेट की अनिवार्यता के संबंध जानकारी दिया। अमित मिश्र, स्नेहा शुक्ला...