धनबाद, सितम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सुप्रीम कोर्ट की ओर से कार्यरत शिक्षकों के टेट उत्तीर्णता वाले मामले में धनबाद के शिक्षकों ने सोमवार को बैठक की। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ धनबाद के सदस्यों की बैठक गोल्फ ग्राउंड में हुई। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा कि संघ ने निर्णय लिया कि टेट मुद्दे पर संगठन मजबूती से विभिन्न स्तरों पर संघर्ष करेगा। इस लड़ाई में सभी सदस्यों से संघर्ष के लिए सहयोग राशि यथाशीघ्र देने की अपील की गई। सभी शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। जिला महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से इस मुद्दे को मुखरता से उठाया जाएगा। एसएलपी के लिए सभी शिक्षकों से संघर्ष शुल्क अविलंब जमा करने की अपील की गई। विभिन्...