पाकुड़, अगस्त 16 -- हिरणपुर। एसं जेएसएससी की कार्यप्रणाली से शिक्षकों में नाराजगी है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रोष व्यक्त करते हुए टेट पास संघ के जिला सचिव कलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य शिक्षक दीपक साहा, पिंटू मंडल, उतम प्रमाणिक आदि ने आरोप लगाया कि जिले के महेशपुर में पदस्थापित सहायक अध्यापक राजेश कुमार प्रमाणिक जिनका डीवी होने के बाद भी फाइनल लिस्ट से बाहर किये जाने के कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शिक्षकों का ये भी आरोप है कि विभाग द्वारा येन-केन प्रकारेण नोर्मोलाइजेशन के नाम पर अभ्यर्थियों की छटनी की गई। साथ ही जिनका कोंसेलिंग के लिए नाम निकाला गया उनका भी फाइनल लिस्ट में छांट दिया गया। जिस कारण एक शिक्षक की जान चली गयी। सभी शिक्षक जेएसएससी की कार्य प्रणाली का विरोध करते हुए सरकार से मांग की है कि जेएसएससी पर हत्या का मुकदमा चले।...