बलरामपुर, अक्टूबर 29 -- बलरामपुर संवाददाता सिंचाई विभाग के संघ भवन सभागार में अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। इसमें प्राथमिक शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ,यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन एवं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षकों पर थोपे गए शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्यता के खिलाफ 24 नवंबर को दिल्ली में होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में अध्यापकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सभी संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं संयोजक सहित पदाधिकारी एवं सहसंयोजक को जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्षता मंडल संयोजक अरुण कुमार यादव एवं संचालन सहसंयोजक तुलाराम गिरी ने किया है। संयोजक ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों पर जबरदस्त...