गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के शिक्षकों ने मंगलवार को टेट परीक्षा की अनिवार्यता के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किया। संयुक्त कार्य समिति में लिए गए निर्णय के क्रम में जिले के सैकड़ों शिक्षक दोपहर ढाई बजे रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के प्रांगण में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय की ओर कूच किया। जहां जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने काला कानून वापस लो और टेट की अनिवार्यता खत्म करो जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के हालिया निर्णय से वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर टेट की अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिससे हजारों शिक्षक आहत हैं। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि यह निर्णय शिक्षकों...