बलिया, सितम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देश पर जनपदीय इकाई ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के सम्बन्ध में आए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के प्रभाव से शिक्षकों को बचाने की मांग की है। केन्द्र सरकार से प्रभावी कदम उठाने के लिए गुरुवार को सीनियर बेसिक शिक्षकों ने प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र डीएम को सौंपा। इससे पहले अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक डीएम कार्यालय पर एकत्र हुए। यहां कान्हजी पाण्डेय ने कहा कि जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उस समय सभी शिक्षक नियुक्ति की निर्धारित योग्यता रखते थे। बीच में योग्यता का निर्धारण और उसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त न्य...