महाराजगंज, सितम्बर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में हुई। इसमें टेट प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने की। संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि टेट संबंधी निर्णय से आज पूरे प्रदेश में लाखों शिक्षकों की सेवा समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जनपद महराजगंज में भी एक हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा पर संकट उत्पन्न हो सकता है। इससे शिक्षक परेशान हैं। संगठन की रणनीति प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व के निर्देश पर तैयार की जा रही है। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सरकार से अपील करेगा और कोर्ट में अपनी बात रखेगा। ...