गंगापार, सितम्बर 9 -- कौंधियारा, संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से सभी बेसिक शिक्षकों के लिए टेट परीक्षा अनिवार्य किए जाने के आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को कौंधियारा में आयोजित हुई। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष महेश चंद्र शुक्ल ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे शिक्षक संघ जिलापंचायत में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट तक मार्च करेगा और प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...