अंबेडकर नगर, सितम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सेवारत शिक्षकों के लिए टेट अनिवार्य करने का विरोध कर रहा है। विरोध में मंगलवार को शिक्षक प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि विगत एक सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय की ओर से टेट लागू होने से पूर्व सेवारत शिक्षकों के लिए भी अनिवार्य रूप से दो साल के अंदर टेट पास करने की निर्णय के विरोध में शिक्षकों में आक्रोश है। निर्णय सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार की ओर से आरटीई एक्ट में 2017 में हुए संशोधन के मद्देनजर दिया है। इस निर्णय के अनुसार 2011 के पहले नियुक्त सेवारत शिक्षकों के ऊपर भी एक सितंबर 2027 के पूर्व जो शिक्षक अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं किए गए हैं, उनके सेवा में बने रहने के लिए ...